yuu.N chhup\-chhup ke chupake\-chupake meraa aanaa
- Movie: Taraana
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: D N Madhok
- Actors/Actresses: Dilip Kumar, Madhubala
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

यूँ छुप-छुप के चुपके-चुपके मेरा आना
याद रहे भूल न जाना
यूँ छुप-छुप के चुपके-चुपके मेरा आना
( हमको सताओगे बड़ा दुख पाओगे
लग जायेगी मेरी हाय ) -२
हाय सताये हाय जलाये -२
कहीं भी जाओगे कल ना आये
हँसेगा सारा ज़माना
याद रहे भूल न जाना
यूँ छुप-छुप के चुपके-चुपके मेरा आना
प्यार की मार बुरी दिल की हार बुरी -२
लो हार गये दिल बनी मुश्किल
नन्हा सा है मेरा दिल तोड़ न जाना
हंसेगा सारा ज़माना
( याद रहे भूल न जाना
यूँ छुप-छुप के चुपके-चुपके मेरा आना ) -२
