yuu.N chaal chalo na matavaalii is dil pe qayaamat
- Movie: Dil Ne Phir Yaad Kiya
- Singer(s): Mohammad Rafi, girl?
- Music Director: Sonik-Omi
- Lyricist: G S Rawal
- Actors/Actresses: Jeevan, Dharmendra, Nutan, Rehman
- Year/Decade: 1966, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

र : यूँ चाल चलो न मतवाली इस दिल पे क़यामत आती है
नागिन को भी धोखा होता है जब ज़ुल्फ़ तेरी लहराती है
यूँ चाल चलो न ...
शानों पे गिरा दो ज़ुल्फ़ों को दोपहर की गर्मी क्या शय है -२
सूरज पे सियाही छा जाए जब ज़ुल्फ़ तेरी
तौबा-तौबा जब ज़ुल्फ़ तेरी लहराती है
यूँ चाल चलो न ...
लड़की : सब झूठ है
र : यूँ हम पे हँसना ठीक नहीं दुनिया की नज़र लग जाएगी -२
कोई फूल समझ कर चूम न ले तेरी हँसी
वाह-वाह जब तेरी हँसी खिल जाती है
यूँ चाल चलो न ...
लड़की : लो नहीं हँसते
र : क़ुरबान नहीं के कहने पर ऐसे ही ज़ुबाँ से हाँ कह दो -२
छोटा सा ये लफ़्ज़-ए-मोहब्बत है तस्क़ीन बड़ी
अल्लाह तस्क़ीन बड़ी मिल जाती है
यूँ चाल चलो न ...
