Browse songs by

yeh mahafil yuu.N hii sajegii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


येह मेहफ़िल यूँ ही सजेगी
येह दुनियां यूँ ही चलेगी

येह मेहफ़िल यूँ ही सजेगी
येह दुनियां यूँ ही चलेगी
जो धड़कन किसी की रुके तुम रुको ना

येह मेहफ़िल यूँ ही सजेगी
येह दुनियां यूँ ही चलेगी

तारा टूटे कोई अगर अम्बर ख़्हाली ना होगा
तारा टूटे कोई अगर अम्बर ख़्हाली ना होगा
रोशन अपनी रात करो सोचो ना तुम कब क्या होगा
येह क्यों घर जला है किसी का ना पूछो तुम

मेहफ़िल यूँ ही सजेगी
दुनियां यूँ ही चलेगी

अपनी उलझन क्या कम है औरों का ग़म कोई क्या बाँटे
अपनी उलझन क्या कम है औरों का ग़म कोई क्या बाँटे
कलियाँ कलियाँ चुन लो तुम रेहने दो गुलशन मेइन काँटे
जो हो चाक़ दामन किसी का ना देखो तुम

मेहफ़िल यूँ ही सजेगी
दुनियां यूँ ही चलेगी

येह मेहफ़िल यूँ ही सजेगी
येह दुनियां यूँ ही चलेगी
जो धड़कन किसी की रुके तुम रुको ना

येह मेहफ़िल यूँ ही सजेगी
येह दुनियां यूँ ही चलेगी

Comments/Credits:

			 % Date: 7 Jun 2004
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image