ye zulf kaisii hai za.njiir jaisii hai
- Movie: Piya ka Ghar
- Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Jaya Bhaduri, Anil Dhawan
- Year/Decade: 1972, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
र : ये ज़ुल्फ़ कैसी है ज़ंजीर जैसी है
वो कैसी होगी जिसकी तस्वीर ऐसी है
ल : ये आँख कैसी है तीर जैसी है
वो कैसा होगा जिसकी तस्वीर ऐसी है
र : तुम तो मुझे पसंद हो क्या मैं तुम्हें पसंद हूँ
क्या तुम रज़ामंद हो मैं तो रज़ामंद हूँ
बोलो चुप क्यों हो
ल : मैं तुमसे क्या बोलूँ तक़दीर कैसी है
वो कैसा होगा ...
घूँघट निकाल के पिया बैठूँगी मैं तो आज से
देखो न इस तरह मुझे मर जाऊँगी मैं लाज से
र : ये ख़्वाब कैसा है ताबीर कैसी है
वो कैसी होगी ...