Browse songs by

ye zindagii hai yo\-yo

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


म : ये ज़िन्दगी है यो-यो -५
ये
ज़िन्दगी है यो-यो
को : यो-यो यो-यो यो-यो यो-यो
ये ज़िन्दगी है यो-यो -४
म : ये
ज़िन्दगी है यो-यो

म : यो-यो की बेक़रारी हिस्सा है ज़िन्दगी का -२
यो-यो की गरदिशों क़िस्सा है ज़िन्दगी का
को : क़िस्सा है ज़िन्दगी का
म : गरदिश तो ज़हर पीना (?)
जीना नहीं है प्यारे
गरदिश में ही मज़ा है
ये कह रही है यो-यो
को : ( गरदिश में ही मज़ा है
ये कह रही है यो-यो ) -२

म : ये
ज़िन्दगी है यो-यो
को : यो-यो यो-यो यो-यो यो-यो
ये ज़िन्दगी है यो-यो -४
म : ये
ज़िन्दगी है यो-यो

म : ( छेड़े कोई तराना
और कोई रो रहा है ) -२
दिन-रात इक तमाशा
दुनिया में हो रहा है
को : दुनिया में हो रहा है
म : जो कुछ भी हो रहा है
होता रहेगा प्यारे
चल तू भी ऐसे जैसे
ये चल रही है यो-यो
को : ( चल तू भी ऐसे जैसे
ये चल रही है यो-यो ) -२

म : ये
ज़िन्दगी है यो-यो
को : यो-यो यो-यो यो-यो यो-यो
ये ज़िन्दगी है यो-यो -८
म : ये
ज़िन्दगी है यो-यो

Comments/Credits:

			 % Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image