Browse songs by

ye vaadaa hai ye meraa pyaar merii kasam hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image

आ आ
हूं हूं कसम है
ला ला ला ला ये मेरा प्यार मेरी कसम है
ये वादा है ये मेरा प्यार मेरी कसम है
कसम ये सनम न टूटे
कभी ज़िंदगी में न ये साथ छूटे
वो हो बेवफ़ा जो मोहब्बत में रूठे
कहो ना
ये वादा है ...

मोहब्बत का ये मौसम यूं छा गया है दिलों में अपने
खिल गए फूलों में ये तेरे अरमां ये मेरे सपनें
कहीं ऐसा न हो हे हो हे
ये सपनें हों झूठे हे हे हे हे
वो हो बेवफ़ा जो ...

नाम दो हैं अपने एक जां है जान लिया है
नैनो की डोरी से हमने तुमको बांध लिया है
ये बंधन हमारा न मर के भी टूटे
वो हो बेवफ़ा जो ...

ये वादा था ये तेरा प्यार तेरी कसम थी
वो वादे तेरे हैं झूठे
कहा था तूने न ये साथ छूटे
वो हो बेवफ़ा जो मोहब्बत में रूठे

आ ज़रा तुझको ये आँसू दिखाऊं अपने
मेरी आँखों में थे तेरे प्यार के कुछ सपने
मगर तूने वो सपने भी लूटे
वो हो बेवफ़ा जो मोहब्बत में रूठे

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image