ye to pahalaa jaam hai ... raat bhar jaam se jaam Takaraa_egaa
- Movie: Tridev
- Singer(s): Alisha Chinoy
- Music Director: Kalyanji, Anandji
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Jackie Shroff, Sonam, Sunny, Madhuri Dixit, Naseeruddin Shah, Amrish Puri, Sangeeta Anupam
- Year/Decade: 1989, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ये तो पहला जाम है अभी तो शाम है
रात भर जाम से जाम टकराएगा
जब नशा छाएगा तब मज़ा आएगा
रात भर जाम से ...
जश्न ही जश्न है जोश ही जोश है
और किसी बात का अब किसे होश है
सबको अपना नाम भी आज भूल जाएगा
रात भर जाम से ...
हुस्न लड़खड़ाएगा इश्क़ डगमगाएगा
रात भर जाम से ...
क्या ये शराब है चीज़ ये खराब है
पर सभी सवालों का एक ही जवाब है
जो किसी के दिल में है वो जबां पर आएगा
रात भर जाम से ...