ye teraa ghar, ye meraa ghar
- Movie: Saath Saath
- Singer(s): Jagjit Singh, Chitra Singh
- Music Director: Kuldeep Singh
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Deepti Naval, Farooq Sheikh
- Year/Decade: 1982, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ये तेरा घर ये मेरा घर किसी को देखना हो गर
तो पहले आ के माँग ले, मेरी नज़र तेरी नज़र
ये तेरा घर ये मेरा घर
ये घर बहुत हसीन है ...
न बादलों की छाँव में, न चाँदनी की गाँव में
न फूल जैसे रास्ते बने हैं इसके वास्ते
मगर ये घर अजीब है, ज़मीन के क़रीब है
ये ईंट पत्थरों का घर, हमारी हसरतों का घर
ये तेरा घर ये मेरा घर ...
जो चाँदनी नहीं तो क्या, ये रोशनी है प्यार की
दिलों के फूल खिल गये, तो फ़िक़्र क्या बहार की
हमारे घर न आयेगी, कभी खुशी उधार की
हमारी राहतों का घर, हमारी चाहतों का घर
ये तेरा घर ये मेरा घर ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar