Browse songs by

ye sard aahe.n merii ye dard teraa sanam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


( ये सर्द आहें मेरी ये दर्द तेरा सनम
किस तरह तुम से कहें किस तरह बेबस हैं हम
जाएँ कहाँ हम तुम बिन
कैसे सताएँ दिन-रात तुमको ) -२
ज़िन्दगी ये ज़िन्दगी बन गई है बेबसी -२

क्या करें हम क्या करें उलझनों का दौर है -२
दिल में कुछ बुझने लगा धड़कनों में शोर है
ख़मोश दिल की सदा ( सुनता नहीं क्यूँ ख़ुदा ) -२
ज़िन्दगी ये ज़िन्दगी बन गई है बेबसी -२
ये सर्द आहें मेरी ये दर्द तेरा सनम

फिर परेशाँ रात है मैं साथ कैसे दूँ सनम -२
अजनबी सा एक साया बन गया है मेरा हमदम
तड़पा रहा है मुझे ( बहका रहा है मुझे ) -२
ज़िन्दगी ये ज़िन्दगी बन गई है बेबसी -२
ये सर्द आहें मेरी ये दर्द तेरा सनम

Comments/Credits:

			 % Producer: Dream Merchants Entertainment, Nitin Manmohan
% Director: Ramgopal Varma
% Audio: Super Cassettes Industries Ltd, T Series, www.t-series.com
% Cassette: Royal SHFC 1/3363 Stereo, Cost: Rs 50/-, CD:
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image