Browse songs by

ye samaa.n ye nazaare kho ga_e hai.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ये समां ये नज़ारे खो गए हैं
हम कसम से तुम्हारे हो गए हैं
रहता है दिल जाने कहां
बेताब से हम हैं यहां
ज़ुबां पे इन लबों पे बस तेरा नाम है
बेगाने इस जहां मेएं क्या हमें काम है
ये समां ये नज़ारे ...

अजी तुमसे जबसे मुहब्बत हुई हमारी अजब सी ये हालत हुई
तुमने खता की दिल लूटने की तुमको मिली है इसकी सज़ा
ये समां ये नज़ारे ...

दुआ में तुम्हें मांगना आ गया हमें रात भर जागना आ गया
सच कह रहे हैं दर्द-ए-जिगर का होता है दिलबर अपना मज़ा
ये समां ये नज़ारे ...

हमें बाज़ुओं में छुपा लो सनम ये चाहत है कैसी बताओ सनम
डर लग रहा है मदहोशियों में हम कर न बैठें कोई खता
ये समां ये नज़ारे ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image