Browse songs by

ye raate.n na_ii puraanii aate aate\-jaate

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ये रातें नई पुरानी -२
आते आते-जाते कहती हैं कोई कहानी
ये रातें ...

आ रहा है देखो कोई जा रहा है देखो कोई
सबके दिल हैं जागे-जागे सबकी आँखें खोई-खोई
ख़ामोशी करती है बातें
ये रातें ...

क्या समाँ है जैसे ख़ुश्बू उड़ रही हो कलियों से
गुज़री हो निंदिया में पलकों की गलियों से
सुन्दर सपनों की बारातें
ये रातें ...

कौन जाने कब चलेंगी किस तरफ़ से ये हवाएँ
साल भर तो याद रखना ऐसा न हो भूल जाएँ
इस रात की मुलाकातें
ये रातें ...

Comments/Credits:

			 % Comments: LATAnjali series:
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image