Browse songs by

ye raat suhaanii raat nahii.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ये रात, ये रात -२
(ये रात सुहानी रात नहीं,
ऐ चाँद सितारों सो जाओ, सो जाओ, सो जाओ...) -२

(अर्मान लुटे दीवाने के,
पर टूट गए पर्वाने के) -२
न मौत मिली न आज़ादी
किस्मत में लिखी थी बर्बादी
अब कौन कहे दुनिया को हसीं
नाकाम बहारों सो जाओ
ऐ चाँद सितारों सो जाओ, सो जाओ, सो जाओ...

(ऐ रन्ज-ओ-अलम से बेगानों
तुम मेरा फ़साना क्या जानो) -२
वो चोट लगी है सीने पर
मजबूर हूँ आँसू पीने पर
दिल से न ???
बेताब नज़ारों सो जाओ
ऐ चाँद सितारों सो जाओ, सो जाओ, सो जाओ...

(ये रात सुहानी रात नहीं,
ऐ चाँद सितारों सो जाओ, सो जाओ, सो जाओ...) -२

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Date: Mon June 19, 1995
% Credits: U.V. Ravindra (uvr@tata_elxsi.soft.net)
%	   Shashikant Joshi (rava0002@gold.tc.umn.edu)
%	   Ikram Ahmed Khan (iak1111@tamu.edu)
%	   Prince Kohli (pkohli@prism.gatech.edu)
%	   Ashok Dhareshwar (adhareshwar@worldbank.org)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image