Browse songs by

ye raat aur ye duurii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बा: ये रात और ये दूरी तेरा मिलना है ज़रूरी-२
कि दिल मेरा-२ धक धक बोले
दीवाना लिये जाये हिचकोले
ये रात और ये दूरी

बा: कहना चाहूँ तुमसे मैं कितनी बातें
इस हसरत में काटिं, काटिं हैं कितनी रातें
तू छत पर आ भी जा, झलक दिखला भी जा-२
आ: हाल है जो तेरा वही हाल मेरा-२
पिया हाल वही है मेरा
करूँ प्यार चोरी चोरी तौबा इतनी मजबूरी-२
कि दिल मेरा-२ धक धक बोले
दीवाना लिये जाये हिचकोले
बा: ये रात और ये दूरी

बा: सुन ले मेरे ख़्वाबों की ख़्वाबों की ओ शहज़ादी
आवाज़ें देता है, देता है कब से फ़रियादी
सितम्गर आ भी जा, करम फ़रमा भी जा-२
आ: ददर् है जो तेरा वही ददर् मेरा-२
पिया ददर् वही है मेरा
करूँ प्यार चोरी चोरी तौबा इतनी मजबूरी-२
कि दिल मेरा-२ धक धक बोले
दीवाना लिये जाये हिचकोले
बा: ये रात और ये दूरी

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar
% Date: Oct 2, 1997
% Comments: GEETanjali series
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image