Browse songs by

ye raaste hai.n pyaar ke chalanaa sambhal\-sambhal ke

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ये रास्ते हैं प्यार के चलना सँभल-सँभलके
यहाँ लूटते हैं दिल को अरमाँ मचल-मचलके

जो भी इस तरफ़ से गुज़रा कभी लौटके न आया
आया तो साथ अपनी (बेताबियाँ ही लाया) -२
गुज़रेगी उम्र सारी पहलू बदल-बदलके
ये रास्ते हैं प्यार के ...

इस अंजुमन में समझा जिसको चिराग़ दिल का
देखा क़रीब से तो (निकला वो दाग़ दिल का) -२
परवाना जो बनेगा रह जाएगा वो जलके
ये रास्ते हैं प्यार के ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Arunabha S Roy
% Date: 1 Oct 2004
% Series: GEETanjali
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image