Browse songs by

ye pyaar to hai ek dhokhaa ... allaah kare dil na laage kisii se

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अ : आ ( आ आ आ ) -३
ये प्यार तो है एक धोखा इसलिए मैने दिल को रोका -२
हम जिस पे मरें वो भी हमपे मरे सोच के रात भर हम जगे
ओय ओय ओय ओय
अल्लाह करे दिल न लागे किसी से -४

बड़ा सीधा-सादा बड़ा भोला-भाला
है सबसे जुदा वो दीवाना मेरा
अभी फ़ासला है मगर ये पता है
हक़ीक़त बनेगा फ़साना मेरा

बड़े जोश में है न हम होश में हैं
स.म्भालो हमें हम बहकने लगे
बताएँ तो कैसे छुआ तुमने ऐसे
तो हम बन के ख़ुश्बू महकने लगे
सो : इश्क़ तो है हवाओं का झोंका इसलिए मैने दिल को रोका -२
अ : हम जिस पे मरें ...
अल्लाह करे दिल न ...

सो : सुहानी डगर में तुम्हारी नज़र में
ख़यालों की दुनिया बसाएँगे हम
मोहब्बत की लड़ियाँ हसीं चन्द घड़ियाँ
सनम ज़िन्दगी से चुराएँगे हम

अ : सजा दो ये गेसू चुरा लो ये ख़ुश्बू
मुझे बाज़ुओं में छुपा लो सनम
बहारों में आ के गले से लगा के
मुझे अपनी दुल्हन बना लो सनम
सो : इस चाहत ने हमको टोका इसलिए मैने दिल को रोका -२
अ : हम जिस पे मरें ...
अल्लाह करे दिल न ...

Comments/Credits:

			 % Producer: Suneel Darshan, Director: Raj Kanwar
% Audio: Shree Krishna Audio
% Cassette: PHF 001 Stereo, Cost: Rs 50/-, CD: TCCD001, Cost: Rs 145/-
% Site: www.andaazthefilm.com
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image