ye pardaa haTaa do zaraa mukha.Daa dikhaa do
- Movie: Ek Phool Do Mali
- Singer(s): Mohammad Rafi, Asha Bhonsle
- Music Director: Ravi
- Lyricist: Prem Dhawan
- Actors/Actresses: Balraj Sahni, Sadhna, Sanjay
- Year/Decade: 1969, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
र : ये पर्दा हटा दो ज़रा मुखड़ा दिखा दो
हम प्यार करने वाले हैं कोई ग़ैर नहीं
अरे हम तुम पे मरने वाले हैं कोई ग़ैर नहीं
आ : ओ मजनूं के नाना मेरे पीछे न आना
जा प्यार करने वाले तेरी ख़ैर नहीं
अरे ओ हमपे मरने वाले तेरी ख़ैर नहीं
र : ये पर्दा हटा ...
आ : शुक्र करो कि पड़े नहीं है मेरी माँ के डंडे
एक हाथ में हो जाते अरमान तुम्हारे ठंडे
र : माँ को भी समझा दो बस इतना बता दो
हम प्यार करने ...
आ : ओ मजनूं के नाना ...
र : जहाँ मिलें दो जवाँ नज़र होती तकरार वहीं है
दिल पर रख कर हाथ ये कह दो हमसे प्यार नहीं है
आ : दिल की बातें दिलवाले नज़रों से ही पहचानते
लेकिन कुछ ऐसे हैं अनाड़ी जो ये भी नहीं जानते
र : ये पहले बताते बारात ले के आते
हम प्यार करने ...
आ : ओ मजनूं के नाना ...