Browse songs by

ye nainaa ye kaajal ye zulfe.n ye aa.Nchal

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ये नैना ये काजल ये ज़ुल्फ़ें ये आँचल -२
ख़ूबसूरत सी हो तुम ग़ज़ल
कभी दिल हो कभी धड़कन कभी शोला कभी शबनम
तुम ही हो तुम मेरी हमदम
ये नैना ये काजल ...

ज़िन्दगी तुम मेरी तुम मेरी ज़िन्दगी

मेरी आँखों से देखो मेरी नज़रों से जानो -२
तुम माला हम मोती तुम दीपक हम ज्योति
ये नैना ये काजल ...

सपनों का पनघट हो आशा का झुरमुट हो -२
तुम नदिया हम धारा तुम चन्दा हम तारा
ये नैना ये काजल ...

मेरी साँसों से पूछो मेरी आहों को समझो -२
तुम पूजा हम पुजारी तुम किस्मत हम जुआरी
ये नैना ये काजल ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image