ye nainaa ye kaajal ye zulfe.n ye aa.Nchal
- Movie: Dil Se Mile Dil
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: Bappi Lahiri
- Lyricist: Amit Khanna
- Actors/Actresses: Abhi Bhattacharya, Leela Mishra, Om Shivpuri, Bhism, Shyamali
- Year/Decade: 1978, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ये नैना ये काजल ये ज़ुल्फ़ें ये आँचल -२
ख़ूबसूरत सी हो तुम ग़ज़ल
कभी दिल हो कभी धड़कन कभी शोला कभी शबनम
तुम ही हो तुम मेरी हमदम
ये नैना ये काजल ...
ज़िन्दगी तुम मेरी तुम मेरी ज़िन्दगी
मेरी आँखों से देखो मेरी नज़रों से जानो -२
तुम माला हम मोती तुम दीपक हम ज्योति
ये नैना ये काजल ...
सपनों का पनघट हो आशा का झुरमुट हो -२
तुम नदिया हम धारा तुम चन्दा हम तारा
ये नैना ये काजल ...
मेरी साँसों से पूछो मेरी आहों को समझो -२
तुम पूजा हम पुजारी तुम किस्मत हम जुआरी
ये नैना ये काजल ...
