ye mulaaqaat ik bahaanaa hai
- Movie: Khandaan
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Khaiyyam
- Lyricist: Naqsh Lyallpuri
- Actors/Actresses: Jeetendra, Sulakshana Pandit
- Year/Decade: 1979, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ये मुलाक़ात इक बहाना है
प्यार का सिलसिला पुराना है
धड़कने धड़कनों में खो जायें
दिल को दिल के क़रीब लाना है
ख़्वाब तो काँच से भी नाज़ुक है
टूटने से इन्हें बचाना है
मन मेरा प्यार का शिवाला है
आप को देवता बनाना है
मैं हूँ अपने सनम के बाहों में
मेरे क़दमों तले ज़माना है
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar % Credits: Surajit Bose