ye mujhase kahaa dil ne ... mai.n kyuu.N na karuu.N pyaar
- Movie: Jawab
- Singer(s): Anima Dasgupta, Kalyani Das
- Music Director: Kamal Dasgupta
- Lyricist: Pt. Madhur
- Actors/Actresses: Devbala, Kanan Devi, Jamuna, Barua, Ahinda Choudhary
- Year/Decade: 1942, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

( ये मुझसे कहा दिल ने चुपके से बार-बार
नस-नस में प्रीत छाई, मैं क्यूँ न करूँ प्यार
उन्हें क्यूँ न करूँ प्यार ) -२
नाज़ों से पले दिल पे कैसे सहूँगी तीर -२
तीरों के ज़ख़्म दिल में बन जायेंगे बहार
मैं क्यूँ न
क्यूँ न करूँ प्यार
उन्हें क्यूँ न करूँ प्यार
ये मुझसे कहा दिल ने चुपके से बार-बार
नस-नस में प्रीत छाई, मैं क्यूँ न करूँ प्यार
उन्हें क्यूँ न करूँ प्यार
( ये प्रेम है जलाता
जलने में मज़ा आता ) -२
बस शमा के जलने पर
परवाना है निसार
मैं क्यूँ न
क्यूँ न करूँ प्यार
उन्हें क्यूँ न करूँ प्यार
ये मुझसे कहा दिल ने चुपके से बार-बार
नस-नस में प्रीत छाई, मैं क्यूँ न करूँ प्यार
उन्हें क्यूँ न करूँ प्यार
( बेदर्दी की ठोकर से क्या तेरा हाल होगा
क्या तेरा हाल होगा ) -२
हो जायेगा इस दिल का फिर दरद मददगार -२
फिर दरद मददगार
मैं क्यूँ न
क्यूँ न करूँ प्यार
उन्हें क्यूँ न करूँ प्यार
ये मुझसे कहा दिल ने चुपके से बार-बार
नस-नस में प्रीत छाई, मैं क्यूँ न करूँ प्यार
उन्हें क्यूँ न करूँ प्यार
