ye meraa shahar\-e\-wafaa aur mai.n akelaa aadamii
- Movie: Saugaat (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director: Jay-Vijay
- Lyricist: Qateel Shifai
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1996, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ये मेरा शहर-ए-वफ़ा और मैं अकेला आदमी
मेरे लाखों आशना और मैं अकेला आदमी
एक ही सर है झुका सकता हूँ किस किस के लिये
अनगिनत मेरे ख़ुदा और मैं अकेला आदमी
घूमता फिरता हूँ शायद मुझसा कोई आ मिले
ग़म के मेले जा-ब-जा और मैं अकेला आदमी
मेरा साया मर न जाये रात के इस दश्त में
कितना लम्बा रास्ता और मैं अकेला आदमी
मिलके हव्वा से किया आबाद इसे मैंने 'क़तील'
ये जहाँ मेरी अता और मैं अकेला आदमी