ye meraa jiivan tere li_e hai
- Movie: Baabu
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Rajesh Khanna, Mala Sinha, Hema Malini, Rati Agnihotri, Deepak PArashar, Navin Nishchal
- Year/Decade: 1983, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ये मेरा जीवन तेरे लिए है
जीवन का सपना तेरे लिए है
माँग ले हँस के क्या चाहिए तुझे
मेरी तो दुनिया तेरे लिए है
ये मेरा जीवन ...
डाली पे बैठी छोटी सी चिड़िया
काँधे पे मेरे नन्हीं सी गुड़िया
चिड़िया से भी सुन्दर मेरी गुड़िया
ये मेरा जीवन ...
देखा था सपना जो ज़िन्दगी का
ये भी तो वैसा ही दिन है ख़ुशी का
जीने का ढंग तुझसे मैने सीखा
ये मेरा जीवन ...
मानो बदल जाए दोनों की मंज़िल
फिर भी रहेगा साथ मेरा दिल
चाहेंगे तो मिलना नहीं मुश्क़िल
ये मेरा जीवन ...
