ye mai.n ye kuu\-e\-daar ye tanhaa_ii dosto
- Movie: Mehrab (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director: Ghulam Ali, Rafique Husain
- Lyricist: Ahmed Faraz
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1992, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ये मैं ये कू-ए-दार ये तन्हाई दोस्तो
क्या तुम भी बन गए हो तमाशाई दोस्तो
ये क्या के एक तीर-ए-मलामत न सह सके
होनी है कू-ब-कू अभी रुस्वाई दोस्तो
इक बार उसको मेरी निगाहों से देख लो
फिर ख़ुद कहो के कौन है सौदाई दोस्तो
वो हुस्न-ए-दिल-फ़रोज़ के जान-ए-'फ़राज़' है
ख़ल्क़-ए-ख़ुदा है उसकी तमन्नाई दोस्तो
ये दिल कटा है या कि कोई दोस्त कट गया
कुछ तो कहो ये कैसी सदा आई दोस्तो
