ye maaraa wo maaraa ko_ii jiitaa
- Movie: Hill Station
- Singer(s): Geeta Dutt
- Music Director: Hemant Kumar
- Lyricist: S H Bihari
- Actors/Actresses: Shyama, Pradeep Kumar, Beena Roy, K N Singh
- Year/Decade: 1957, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ये मारा वो मारा
ये मारा वो मारा कोई जीता और कोई है हारा
हार जीत का खेल ये देखो कितना है प्यारा
ये मारा
तेरी ज़िंदगी में ऐसे मौक़े सुहाने न आयेंगे -२
तेरे यही पत्ते तेरा बिगड़ा मुक़द्दर बनायेंगे
यहीं चमकेगा तेरे नसीब का तारा
हार जीत का खेल ये देखो कितना है प्यारा
हो मारा
ये मारा वो मारा कोई जीता और कोई है हारा
हार जीत का खेल ये देखो कितना है प्यारा
ये मारा
देख ओ मतवाले आग से अपना दामन बचाये जा -२
सुन ऐ भोले भाले कभी क़िस्मत से धोखा भी खाये जा
रोना हँसना तो जीवन का खेल है सारा
हार जीत का खेल ये देखो कितना है प्यारा
( हो मारा
ये मारा वो मारा कोई जीता और कोई है हारा
हार जीत का खेल ये देखो कितना है प्यारा ) -२
ये मारा
