ye la.Dakii hai yaa khuubasuurat balaa
- Movie: Aakrosh/ A Cyclone of Anger
- Singer(s): Hariharan
- Music Director: Anand Raj Anand
- Lyricist: Faiz Anwar
- Actors/Actresses: Sunil Shetty, Shilpa Shetty, Suresh Oberoi, Girish Karnad, Kulbhushan Kharbanda
- Year/Decade: 1998, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ये लड़की है या खूबसूरत बला
ज़रा इसके यौवन की देखो कला
अदा में नज़र में है जादू भरा
कहीं फंस ना जाए कोई मनचला
ये लड़का हुआ है दीवाना मेरा
न करना यकीं है इसका दिल जला
ये लड़की है या ...
दिल है इसका प्यार से खाली
इसके मुखड़े पे गज़ब लगे गुस्से की लाली
समझो ना तुम मुझको ऐसी वैसी
छूना नहीं मैं हूँ अंगार जैसी
ओ नादां हसीना ये ज़िद छोड़ दे
मेरे पास आ दिल से दिल जोड़ दे
तू जल जाएगा तू पिघल जाएगा
कभी भी तू न करना ये फ़ैसला
ये लड़की है या ...
उफ़ ये जलवे उफ़ ये तेवर तीर चलाए दिल पे कस के
लटके झटके सबसे हट के चलती है क्या मटक मटक के
दुनिया से हट के हैं अन्दाज़ मेरे
खनका दूं दिल के सभी साज़ तेरे
मैं तुझको तू मुझको ज़रा आज़मा
अकेले में चल चल के नज़रें मिला
न मजनूं न रांझा न फ़रहाद तू
दीवानों के नक्श-ए-कदम पे चला
अदा में नज़र में ...