ye la.Dakaa haa_y allaah haa_y haa_y re allaah
- Movie: Kabhi Khushi Kabhi Gham
- Singer(s): Alka Yagnik, Udit Narayan
- Music Director: Jatin, Lalit
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Amitabh Bachchan, Hritik Roshan, Jaya Bhaduri, Kareena Kapoor, Shah Rukh Khan, Kajol
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
![](/hindi-songs/icons/hindi.gif)
बन्नो की मेहंदी क्या कहना
बन्नो की जोड़ा क्या कहना
बन्नो लगे है फूलों का गहना
बन्नो की आँखें कजरारी
बन्नो लगे सबसे प्यारी
बन्नो पे जाऊँ मैं वारी वारी
बन्नो की सहेली रेशम की डोरी
छुप छुप के शरमाए देखे चोरी चोरी
ये माने या ना माने मैं तो इस पे मर गया
ये लड़की हाय अल्लाह हाय हाय रे अल्लाह
बाबुल की गलियाँ ना छड्ड के जाणा
पागल दीवाना इस को समझाना
देखो जी देखो ये तो मेरे पीछे पड़ गया
ये लड़का हाय अल्लाह हाय हाय रे अल्लाह
लब कहें ना कहें बोलती है नज़र
प्यार नहीं छुपता यार छुपाने से
ओ रूप घूँघट में हो तो सुहाना लगे
बात नहीं बनती यार बताने से
ये दिल की बातें दिल ही जाने या जाने ख़ुदा
ये लड़का हाय अल्लाह हाय हाय रे अल्लाह
सजना माँगने से कभी हाथ नहीं मिलता
जोड़ियाँ बनती हैं पहले से सबकी
ले के बारात घर तेरे आऊँगा मैं
मेरी नहीं ये तो मर्ज़ी है रब की
अरे जा रे जा यूँ झूठी मूठी बातें ना बना
ये लड़का हाय अल्लाह हाय हाय रे अल्लाह
बन्नो की सहेली ...
बाबुल की गलियाँ ...
ये लड़की हाय अल्लाह हाय हाय रे अल्लाह
ये लड़का हाय अल्लाह हाय हाय रे अल्लाह
ए ये लड़की हाय अल्लाह हाय हाय रे अल्लाह
ये लड़का हाय अल्लाह हाय हाय रे अल्लाह
![](/hindi-songs/icons/hindi.gif)