ye kyaa kiyaa re duniyaa vaale jahaa.N ke Gam
- Movie: Beti
- Singer(s): Mukesh
- Music Director: Sonik-Omi
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Shyama, Kamini Kaushal, Nanda, Sanjay, Kishor Sahu, Raj Mehra
- Year/Decade: 1969, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ये क्या किया रे दुनिया वाले
जहाँ के ग़म तूने सभी मुझको दे डाले
ये क्या किया रे ...
ओ रे बेदर्दी ओ हरजाई देख ली मैने तेरी ख़ुदाई
पहले ही मेरा दिल घायल था और भी उस पर चोट लगाई
तूने रुला के मुझे दर-दर फिरा के मुझे
कब के ये अरमां निकाले
ये क्या किया रे ...
सुबह का सूरज रात के तारे बन गए सब के सब अंगारे
आस के बंधन तोड़ के तूने छीन लिए सभी संग-सहारे
मेरे लहू की क़सम और भी कर ले सितम
आग तू दिल की बुझा ले
ये क्या किया रे ...