ye kyaa ho gayaa hai ... kyaa hu_aa kaho naa
- Movie: Bas Itna Sa Khvab Hai
- Singer(s): Alka Yagnik, Shaan
- Music Director: Aadesh Srivastava
- Lyricist: Goldy Behl
- Actors/Actresses: Jackie Shroff, Sushmita Sen, Abhishek Bachchan, Rani Mukherjee
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ये क्या हो गया है ये क्यूं हो गया
अब तक ये मेरा था अब दिल खो गया
किसे कहूँ ना कहूँ किसको पता
कैसे कहूँ ना कहूँ ये तू ही बता
क्या हुआ कहो ना कहो तुझे क्या हुआ मेरे यार
हे हमें बता कुछ ना छुपा अब हमें बता मेरे यार
ये क्या हो गया ...
उसने पास आ के कुछ भी ना कहा
फिर भी सुन सका मैं हर वो दास्तां
क्या उसने भी वो सुन लिया जो मैने भी तो ना कहा
हे उसके पास जा के मुझको यूँ लगा
जैसे वो मेरा है कब से जानूं ना
क्या उसने भी कुछ ऐसा कहा
के तू मेरी है ओ जान-ए-जां
क्या हुआ ...
या वो इक परी है या है मेरा ख्वाब
पलकें बंद करके देखूं बार बार
हूं पहली बार मुझको ये क्या हो गया
हर पल अब मेरा ये उसका हो गया
क्या मैं करूँ ना करूँ मैं बेकरार
रातें जागूं ना सोऊँ ना आए करार
प्यार हुआ तुझे तो प्यार हुआ प्यार हुआ मेरे यार
हे प्यार हुआ तुझे ...