ye Kushii kaa samaa.N zindagii hai jawaa.N
- Movie: Diwaali Ki Raat
- Singer(s): Talat Mehmood
- Music Director: Snehal Bhatkar
- Lyricist: Naqsh Lyallpuri
- Actors/Actresses: Shashikala, Roopmala, Talat Mehmood
- Year/Decade: 1956, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ये ख़ुशी का समाँ
ज़िन्दगी है जवाँ
आ निगाहें मिला के तो देख
कह रही है फ़िज़ा
दो घड़ी मुसकरा
दिल की दुनिया बसा के तो देख
( मौसम नया आ गया
ले कर फ़साने नये ) -२
कहती है ये बेख़ुदी
गा ले तराने नये
( आँहों से मस्ती लुटा
दिल को मचलना सिखा ) -२
दिल की ख़ुशी के लिये
दुनिया को तू भूल जा
ये ख़ुशी का समाँ
ज़िन्दगी है जवाँ
आ निगाहें मिला के तो देख
कह रही है फ़िज़ा
दो घड़ी मुसकरा
दिल की दुनिया बसा के तो देख
( उलफ़त की राहों में आ
दामन को रंगीं बना ) -२
दिल के जहाँ को बदल
अपना मुक़द्दर जगा
ये ख़ुशी का समाँ
ज़िन्दगी है जवाँ
आ निगाहें मिला के तो देख
कह रही है फ़िज़ा
दो घड़ी मुसकरा
दिल की दुनिया बसा के तो देख
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
