ye kisakii yaad aa ga_ii ... teraa i.ntazaar hai
- Movie: Raajput
- Singer(s): Suraiyya
- Music Director: Hansraj Behl
- Lyricist: Anjum Jaipuri
- Actors/Actresses: Kuldeep, Suraiyya, Jairaj
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ये किसकी याद आ गई
बहार बन के छा गई
हसीन रात हो गई
जवानियों में खो गई
दिल भी बेक़रार है
तेरा इंतज़ार है -२
ओ
ये चाँदनी निकल गई -२
ये ज़िंदगी सँवर गई
गुलों को आ गई हँसी
लबों पे छा गई ख़ुशी
निगाह में खुमार है
तेरा इंतज़ार है -२
ओ
सितारे मुस्कुरा दिये -२
नज़ारे गुन सुना दिये
हवा ने झूम-झूम कर
कहा कली को चूम कर
मुझको तुझसे प्यार है
तेरा इंतज़ार है -२
ओ
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)