Browse songs by

ye kaun aayaa ke mere dil kii duniyaa me.n bahaar aa_ii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ओह हो हो हो हो हो हो हो
त र र रम त र र र रम
ह ह ह ह
त र र रम त र र र रम

ये कौन आया
( ये कौन आया
के मेरे दिल की दुनिया में बहार आई ) -२
ये कौन आया

अचानक ये मेरे हाथों में
किसका हाथ आया है
न मैं जानूँ न दिल जाने
वो अपना या पराया है
ये कौन आया
के मैं अपनी ही धड़कन
सुन के शरमाया

ये कौन आया
के मेरे दिल की दुनिया में बहार आई
ये कौन आया

दुल्हन बन के जवानी की
उमंगें गुनगुनाती हैं
बता है कौन आँखों में
के आँखें मुस्कुराती हैं
बिखर के किसकी बाँहों से
ये मेरी ज़ुल्फ़ लहराई

ये कौन आया

ये कौन आया
के मेरे दिल की दुनिया में बहार आई
ये कौन आया

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image