ye kaun aaj aayaa savere\-savere
- Movie: Nartaki
- Singer(s): Pankaj Mullick
- Music Director: Pankaj Mullick
- Lyricist: Munshi Aarzoo
- Actors/Actresses: Jagdish Sethi, Pankaj Mullick, Najam, Leela Desai
- Year/Decade: 1940, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ये कौन आज आया सवेरे-सवेरे -२
के दिल चौंक उट्ठा सवेरे-सवेरे
कहा रूप ने चाँद है चौधवीं का -२
मगर चाँद कैसा सवेरे-सवेरे
गया मन का धीरज बढ़ी बेकली भी -२
ये मुझको हुआ क्या
ये मुझको हुआ क्या सवेरे-सवेरे
आते ही एक तरहादार ने दिल छीन लिया -२
दिलरुबा बन के दिलादार ने दिल छीन लिया
पापी चितवन के पीछे यार ने दिल छीन लिया
दे के धोखा किसी ऐयार ने दिल छीन लिया
आँखों में जादू बातों में शोला -२
दिया कैसा चरका सवेरे-सवेरे -२
ये कौन आज आया सवेरे-सवेरे
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)