ye karo ye nahii.n ye galat ye sahii
- Movie: Gang
- Singer(s): Hariharan, Anu Malik, Abhijeet, Roop Kumar Rathod, Jolly Mukherji
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Jackie Shroff, Kumar Gaurav, Juhi Chawla, Nana Patekar, Javed Jafri
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ये करो ये नहीं ये गलत ये सही ये बुरा ये भला
सुन लिया सुन लिया सुन लिया
तुम ये कहते हो तुम जो कहो मैं सुनूं
क्यूं सुनूं
तुम ये कहते हो तुम जो कहो मैं कहूं
क्यूं कहूं
तुम ये कहते हो तुम जो कहो मैं करूं
क्यूं करूं
तुमको अच्छा लगूं या न अच्छा लगूं
मुझको परवाह नहीं
मैं जो हूं मैं वो हूं
ये मेरी ज़िंदगी है मेरी ज़िंदगी
जैसे चाहूं जियूं
मैं जो हूं मैं वो हूं
सच्ची बातें कहूँ मैं तो टोको नहीं
मुझको टोको नहीं तुरु
दिल की मरजी करूँ मैं तो रोको नहीं
मुझको रोको नहीं तुरु
तुम ये कहते हो मैं ज़ालिमों से डरूं
क्यूं डरूं
तुम ये कहते हो मैं उनके आगे झुकूं
क्यूं झुकूं
तुम ये कहते हो मैं तुम्हीं जैसा बनूं
क्यूं बनूं
तुमको अच्छा लगूं ...
मैने तो ज़िंदगी से खेला जुआ
मैने खेला जुआ तुरु
हार के भी कहा जो हुआ सो हुआ
जो हुआ सो हुआ तुरु
तुम ये कहते हो मैं ठंडी आहें भरूं
क्यूं भरूं
तुम ये कहते हो मैं हाथ सर पे धरूं
क्यूं धरूं
तुम ये कहते हो मैं जीते जी भी मरूं
क्यूं मरूं
तुमको अच्छा लगूं ...