Browse songs by

ye kaalii kaalii aa.Nkhe.n ye gore gore gaal

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ये काली काली आँखें ये गोरे गोरे गाल
ये तीखी तीखी नज़रें ये हिरनी जैसी चाल
ये काली काली आँखें ...

देखा जो तुझे जानम हुआ है बुरा हाल
ये काली काली आँखें ...

मैं मिला तू मिली हे तू मिली मैं मिला
मैं मिला तू मिली हे तू मिली मैं मिला दुनिया जले तो जले
प्यार करेंगे तुझसे मिलेंगे धक धक दिल ये करे

उफ़ तेरी दिल्लगी दिल को जलाने लगी
दिलरुबा तू मुझे नखरें दिखाने लगी
गैरों की बाहों में इठला के जाने लगी
ये तेरी बेरुखी मुझको सताने लगी
छोड़ो जी छोड़ो सनम ज़िद अपनी छोड़ो सनम
नाज़ुक है दिल ये मेरा दिल को न तोड़ो सनम
ये लम्बी लम्बी रातें आ कर ले मुलाकातें
जाने क्यों दिल ये मेरा तेरा ही होना चाहे
गुस्से में लाल ना कर ये गोरे गोरे गाल
ये काली काली आँखें ...

मत कर खटपट

चेहरे पे तेरे सनम लैला की हैं शोखियां
हीर से बढ़के हैं आँखों की ये मस्तियां
julietकी तरह होंठों पे हैं सुर्खियां
देख ले खुद को तू नज़र से मेरी जान-ए-जां
देखी जो तेरी अदा मैं फ़िदा हो गया
सीने से लग जा ज़रा जीने का आए मज़ा
ये बिखरी बिखरी ज़ुल्फ़ें ये झुकी झुकी पलकें
ये गोरी गोरी बाहें हम क्यों न तुझे चाहें
ऐसा तो हमने पहले देखा नहीं कमाल
ये काली काली आँखें ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image