Browse songs by

ye jiivan path meraa anjaanaa prabhu

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ये जीवन पथ मेरा अन्जाना प्रभु तुम मेरे संग रहो मेरे दाता
ये जीवन पथ मेरा अन्जाना ...

जगमग हो जाए मन मेरा ऐसी जोत जगाओ
तुमसे मिल मैं जाऊं जिधर भी ऐसी राह दिखाओ
दूर बैठा दे तुमसे ऐसा मोड़ कोई ना हो
ये जीवन पथ मेरा अन्जाना ...

जो भी दिया है बहुत दिया आगे क्या लेना
देख सकूं उस पार भी तुमको ऐसे नयन मुझे देना
जीना मरना जो भी हो भगवान तुम्हारे प्यार से हो
ये जीवन पथ मेरा अन्जाना ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image