Browse songs by

ye jhijhakane ... Thumak Thumak Thumak haay chalii hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ये झिझकने, ये ठिठकने, ये लुभाने की अदा
तू वोही है, कह रही है
सर झुकाने की अदा
ठुमक, ठुमक
ठुमक ठुमक ठुमक हाय चली है तू किधर
कब से तेरी ख़ातिर, फिरता मैं दर बदर
ठुमक ठुमक ठुमक हाइ चली है तू किधर

(मू चुपाना, ज़ुल्म ढाना
आज़माना छोड़ दे)-२
मिल गये दिल, खिल गये दिल
अब सताना छोड़ दे
ठुमक
ठुमक ठुमक ठुमक हाय चली है तू किधर
कब से तेरी ख़ातिर, फिरता मैं दर बदर
ठुमक ठुमक ठुमक हाइ चली है तू किधर

(तू हसीं है, नाज़नी है
ये तो है दिल को यकीन)-२
आँख उठाकर देख दिल बर
कुछ बुरे हम भी नहीं
ठुमक
ठुमक ठुमक ठुमक हाय चली है तू किधर
कब से तेरी ख़ातिर, फिरता मैं दर बदर
ठुमक ठुमक ठुमक हाइ चली है तू किधर

(गुनगुनाती मुसकुराती, लौट आई है बहार)-२
ले गई जी, एक कली, और फूल लाई है बहार
ठुमक
ठुमक ठुमक ठुमक हाय चली है तू किधर
कब से तेरी ख़ातिर, फिरता मैं दर बदर
ठुमक ठुमक ठुमक हाइ चली है तू किधर
तू तू चली है तू किधर

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Srinivas Ganti
% Date: June 24, 2003
% Comments: A Tribute to Sachin Dev Burman
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image