Browse songs by

ye ishq hai ye junuun hai ... ye prem hai ... tum bachoge kis tarah

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ये इश्क़ है ये जुनून है ये दर्द है ये सुकून है
ये प्रेम है प्रेम है प्रेम है
तुम बचोगे किस तरह क्या ये आसान काम है
दिल के सौ टुकड़े हैं हर टुकड़े पे तेरा नाम है
तू ही मेरी सुबह तू ही मेरी शाम है
तू ही मेरी दुनिया तू ही मेरी जान है
ये इश्क़ है ये जुनून है ...

मुहब्बत करने वाले एक ही दिल में रहते हैं
मैं उनके दिल में रहती हूँ वो मेरे दिल में रहते हैं
ले के अंगड़ाईयां शबाब की तरह
खिलने लगी मैं गुलाब की तरह
मौसम नशीला शराब की तरह

ले के तुझे बाहों में घूमता फिरूं
बालों को गालों को चूमता फिरूं
तू ही बेकरारी मेरी तू ही करार है
मेरा जीना मरना अब से तेरे ही नाम है
तुम बचोगे किस तरह ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image