ye ishq hai ye junuun hai ... ye prem hai ... tum bachoge kis tarah
- Movie: Auzaar
- Singer(s): Kumar Sanu, Alka Yagnik
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Rahat Indori
- Actors/Actresses: Shilpa Shetty, Salman Khan, Sanjay Kapur
- Year/Decade: 1997, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ये इश्क़ है ये जुनून है ये दर्द है ये सुकून है
ये प्रेम है प्रेम है प्रेम है
तुम बचोगे किस तरह क्या ये आसान काम है
दिल के सौ टुकड़े हैं हर टुकड़े पे तेरा नाम है
तू ही मेरी सुबह तू ही मेरी शाम है
तू ही मेरी दुनिया तू ही मेरी जान है
ये इश्क़ है ये जुनून है ...
मुहब्बत करने वाले एक ही दिल में रहते हैं
मैं उनके दिल में रहती हूँ वो मेरे दिल में रहते हैं
ले के अंगड़ाईयां शबाब की तरह
खिलने लगी मैं गुलाब की तरह
मौसम नशीला शराब की तरह
ले के तुझे बाहों में घूमता फिरूं
बालों को गालों को चूमता फिरूं
तू ही बेकरारी मेरी तू ही करार है
मेरा जीना मरना अब से तेरे ही नाम है
तुम बचोगे किस तरह ...
