Browse songs by

ye havaae.n zulfo.n me.n terii gum ho jaaye.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ये हवाएं ज़ुल्फ़ों में तेरी गुम हो जाये
ये हवाएं ज़ुल्फ़ों में तेरी गुम हो जाये
हो चूमें निगाहों से चेहरा तेरा
होंठों से छू ले फिर दामन तेरा
अपनी पनाहों में तुझको भरे
मेरी आरज़ू को परेशाँ करे
ये हवाएं ज़ुल्फ़ों में तेरी गुम हो जाये
ये हवाएं ज़ुल्फ़ों में मेरी गुम हो जाये
चूमें निगाहों से चेहरा मेरा
होंठों से छू ले फिर दामन मेरा
अपनी पनाहों में मुझको भरे
तेरी आरज़ू को परेशाँ करे
ये हवाएं ज़ुल्फ़ों में मेरी गुम हो जाये
ये हवाएं ज़ुल्फ़ों में मेरी गुम हो जाये

छोड़ो भी अब दिल्लगी
ख़्वाबों की ये ज़िंदगी
देखो मेरी आँखों में
चाहत की दीवानगी
महकी उमंगें जागी तरंगे
दिल में मेरे
ये हवाएं ज़ुल्फ़ों में तेरी गुम हो जाये
ये हवाएं ज़ुल्फ़ों में तेरी गुम हो जाये

छुकर तुझको ही आयी है
दिल पे जो लेहरायी है
चंचल नटखट ये हवा
ख़ुशबू तेरी ही लायी है
रंगों के मेले बाहों में खेले
संग संग तेरे

ये हवाएं ज़ुल्फ़ों में मेरी गुम हो जाये
ये हवाएं ज़ुल्फ़ों में मेरी गुम हो जाये
चूमें निगाहों से चेहरा तेरा
होंठों से छू ले फिर दामन तेरा
अपनी पनाहों में तुझको भरे
मेरी आरज़ू ख़ो परेशाँ करे
ये हवाएं ज़ुल्फ़ों में तेरी गुम हो जाये
ये हवाएं ज़ुल्फ़ों में तेरी गुम हो जाये
बस इतना सा ख़्वाब है
बस इतना सा ख़्वाब है
बस इतना सा ख़्वाब है
बस इतना सा ख़्वाब है

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image