Browse songs by

ye hamako kyaa hu_aa hai ... ham bhii samajh rahe hai.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ये हमको क्या हुआ है ये तुमको क्या हुआ है
हम भी समझ रहे हैं तुम भी समझ रहे हो
ये दिल की मेहरबानी ये प्यार की दुआ है
हम भी समझ ...

शरम-ओ-हया की चादर से हम फिसल रहे हैं
बहके हैं पांव फिर भी हम तो स.म्भल रहे हैं
तुमने हमारे तन को आँखों से यूं छुआ है
हम भी समझ ...

बेताबियों को देखो कितना करार आए
बाहों में आ के तेरी हर दर्द भूल जाएं
ठहरे हैं हम जहां पे लम्हा वहीं रुका है
हम भी समझ ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image