ye hamako kyaa hu_aa hai ... ham bhii samajh rahe hai.n
- Movie: Ghaat
- Singer(s): Hariharan, Alka Yagnik
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Tabu, Manoj Bajpai
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ये हमको क्या हुआ है ये तुमको क्या हुआ है
हम भी समझ रहे हैं तुम भी समझ रहे हो
ये दिल की मेहरबानी ये प्यार की दुआ है
हम भी समझ ...
शरम-ओ-हया की चादर से हम फिसल रहे हैं
बहके हैं पांव फिर भी हम तो स.म्भल रहे हैं
तुमने हमारे तन को आँखों से यूं छुआ है
हम भी समझ ...
बेताबियों को देखो कितना करार आए
बाहों में आ के तेरी हर दर्द भूल जाएं
ठहरे हैं हम जहां पे लम्हा वहीं रुका है
हम भी समझ ...
