Browse songs by

ye gayaa vo gayaa dil meraa kho gayaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ये गया वो गया दिल मेरा खो गया
कुछ तुझे हो गया कुछ मुझे हो गया

मैं आई तू गया कोई बात न हुई
तू गई मैं आया मुलाकात ना हुई
कि बादल तो झुके बरसात न हुई
आज फिर ये हुआ मैं चला लो गया
ये गया वो गया ...

न नींद है मुझे न करार है मुझे
यही मेरा हाल इकरार है मुझे
तू साफ़ साफ़ बोल इंतज़ार है तुझे
हाँ कहो ना कहो प्यार तो हो गया
ये गया वो गया ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image