ye gayaa vo gayaa dil meraa kho gayaa
- Movie: Deewaanaa Mastaanaa
- Singer(s): Alka Yagnik, Vinod Rathod
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Govinda, Juhi Chawla
- Year/Decade: 1997, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ये गया वो गया दिल मेरा खो गया
कुछ तुझे हो गया कुछ मुझे हो गया
मैं आई तू गया कोई बात न हुई
तू गई मैं आया मुलाकात ना हुई
कि बादल तो झुके बरसात न हुई
आज फिर ये हुआ मैं चला लो गया
ये गया वो गया ...
न नींद है मुझे न करार है मुझे
यही मेरा हाल इकरार है मुझे
तू साफ़ साफ़ बोल इंतज़ार है तुझे
हाँ कहो ना कहो प्यार तो हो गया
ये गया वो गया ...
