Browse songs by

ye duniyaa Gam kaa ... hame.n bhii de do sahaaraa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


र : ये दुनिया ग़म का मेला है -२
मुसीबत की कहानी है
कोई रोये कोई गाये
अजब ये ज़िंदगानी है

हमें भी दे दो
हमें भी दे दो सहारा के बेसहारे हैं
को : हमें भी दे दो सहारा के बेसहारे हैं -२
फ़लक़ की गोद से टूटे हुये सितारे हैं -२
हमें भी दे दो सहारा

र : भरा हो पेट तो

भरा हो पेट तो सन्सार जगमगाता है
को : भरा हो पेट तो सन्सार जगमगाता है
र : सताये भूख तो ईमान डगमगाता है
को : सताये भूख तो ईमान डगमगाता है
र : सताये भूख तो ईमान डगमगाता है
भलाई कीजीये
को : आ
भलाई कीजीये दो दिन के ये नज़ारे हैं

हमें भी दे दो सहारा के बेसहारे हैं
फ़लक़ की गोद से टूटे हुये सितारे हैं
हमें भी दे दो सहारा

र : तेरे जहान से

तेरे जहान से मालिक बता किधर जाये
को : तेरे जहान से मालिक बता किधर जाये
र : तेरे हुज़ूर में रह कर भी ठोकरें खायें
को : तेरे हुज़ूर में रह कर भी ठोकरें खायें
र : तेरे हुज़ूर में रह कर भी ठोकरें खायें
ग़रीब ही सही
को : आ
ग़रीब ही सही आख़िर तो हम तुम्हारे हैं

हमें भी दे दो सहारा के बेसहारे हैं
फ़लक़ की गोद से टूटे हुये सितारे हैं
हमें भी दे दो सहारा

Comments/Credits:

			 % Song Courtesy: http://www.indianscreen.com
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image