ye din to hai mubaarak ... ko_ii shamaa.n shiishe kii laayaa
- Movie: Jaan-E-Jaan
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Gulshan Bawra
- Actors/Actresses: Randhir Kapoor, Neetu Singh
- Year/Decade: 1983, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
ये दिन तो है मुबारक
इस दिन को नाम क्या दूँ
मुश्किल मैं पड़ गया हूँ
तुझे कौन सी दुआ दूँ
कोई शमां शीशे की लाया
कोई पीतल का परवाना
दो नैनों का मारा लेके
आया दिल का नज़राना
कोई शमां शीशे की लाया
अनमोल जीवन का हर पल हसीं होगा
आजा जलेंगे मिलके
हो उल्फ़त की राहों चाहत की बाहों में
अरमां खिलेंगे दिल के
प्यार दुआ है प्यार दवा है
प्यार को यूँ ना ठुकराना
दो नैनों का मारा लेके
आया दिल का नज़राना
कोई शमां शीशे की लाया
परवाने की ज़िंदगी तो रहेगी सदा ही
शमां के बस में
दीवाने को बिन जलाये तू चली ना जाना
निभाना रस्में
देख शुरू होने से पहले
ख़त्म ना हो जाये अफ़साना
दो नैनों का मारा लेके
आया दिल का नज़राना
कोई शमां शीशे की लाया
कोई पीतल का परवाना
दो नैनों का मारा लेके
आया दिल का नज़राना
कोई शमां शीशे की लाया
Comments/Credits:
% Contributor: Asif Alvi % Transliterator: Asif Alvi % Date: 23 Sep 2004 % Series: THGHT % Comments: This film was originally released in 1974 as Nikamma, then released in 1980 as Jaan-E-Jaan % generated using giitaayan