Browse songs by

ye din kyaa aa_e lage phuul ha.Nsane

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ये दिन क्या आए लगे फूल हँसने
देखो बसंती-बसंती होने लगे मेरे सपने
ये दिन क्या आए ...

सोने जैसी हो रही है हर सुबह मेरी
लगे हर साँस अब गुलाल से भरी
चलने लगी महकी हुई पवन मगर झूम के
आँचल तेरा चूम के
ये दिन क्या आए ...

कहाँ मेरा मन बावरा उड़ चला
जहाँ पर है गगन सलोना साँवला
जा के कहीं रख दे मन रंगों में घोल के
सपने ये अनमोल से
ये दिन क्या आए ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image