ye dil mohabbat me.n haar duu.N
- Movie: Yeh Raaste Hain Pyaar Ke
- Singer(s): Alka Yagnik, Udit Narayan
- Music Director: Sanjeev Darshan
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Madhuri Dixit, Preity Zinta, Ajay Devgan
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ये दिल मोहब्बत में हार दूँ
ये जान भी तुझपे वार दूँ
आँचल में तेरे समा ना सके
दामन में तेरे समा ना सके
मैं तुझको इतना प्यार दूँ
ये दिल मोहब्बत में ...
सारे ज़माने की दौलतें अपनी मोहब्बत की जन्नतें
रख दूँ मैं कदमों में तेरे खुशियाँ तुझे बेशुमार दूँ
ये दिल मोहब्बत में ...
हम किस कदर खुशनसीब हैं इक दूसरे के करीब हैं
दिल चाहे इस इक पल में सनम मैं उम्र सारी गुज़ार दूँ
तेरी मोहब्बत का शुक्रिया तुझको दुआएं हज़ार दूँ
सौ बार ये ज़िंदगी मिले सौ बार तुझपे मैं वार दूँ
तू मेरी आँखों को नींद दे मैं तेरे दिल को करार दूँ
ये फूल क्या तेरे सामने आ तुझको सारी बहार दूँ
पूछे ख़ुदा कुछ मांग ले मैं नाम तेरा पुकार दूँ
विकी हे हे हे
साक्षी आ हा हा
