ye dil hai teraa diivaanaa tuu maan jaa jaan\-e\-jaanaa.n
- Movie: Krodh/ Blast of Anger
- Singer(s): Alka Yagnik
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Dev Kohli
- Actors/Actresses: Sunil Shetty, Rambha, Apurva Agnihotri, Sakshi Shivanand
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जान-ए-जानां जान-ए-जानां जान-ए-जानां
ये दिल है तेरा दीवाना तू मान जा जान-ए-जानां
तेरा नज़रें चुराना मेरे होश उड़ाना हाय उसपे तेरा शरमाना
तू लगता है बेगाना तू लगता है बेगाना
मुझे मार गई तेरी प्यासी अदा
मैने कर दी तुझपे जान फ़िदा
करना न मुझे तू दिल से जुदा
सीने से लगा के रखना सदा
मेरे जीने का तू है बहाना
अब छोड़ के तू न जाना
तेरा नज़रें चुराना ...
कोई तेरे सिवा मेरा और नहीं
मेरी जान मेरा तू कर ले यकीं
मेरे यार मुझे इन्कार नहीं
तेरा दिल है जहां मेरा दिल है वहीं
दिल प्यार का है नज़राना
मेरे यार तू लेते जाना
तेरा नज़रें चुराना ...
