Browse songs by

ye dil hai muhabbat kaa pyaasaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ये दिल है मुहब्बत का प्यासा
इस दिल का तड़पना क्या कहिये
मायूस हैं हम मग़रूर हो तुम
और तुमपे ही मिटना क्या कहिये
ये दिल है

ये शौक हमें के उठा ले उन्हें
वो शर्म-ओ-हया के मारे हैं
ये शौक, ये शौक हमें के उठा ले उन्हें
वो शर्म-ओ-हया के मारे हैं - २
ये हद से गुज़र जाना अपना
और उनका सिमटना क्या कहिये
ये दिल है

किस सोच में हो कुछ होश नहीं
ये घबराहट भी कैसी है - २
बल खा के हमीं से हट जाना
फिर हमसे निपटना क्या कहिये
ये दिल है

आ जाओ हमारी बाहों में
हाय ये है कैसी मजबूरी
आ जाओ, आ जाओ हमारी बाहों में
हाय ये है कैसी मजबूरी - २
हम आपके हैं कोई गैर नहीं
अपनों से उलझना क्या कहिये

ये दिल है ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator:  Ravi Kant Rai 
% Credits: Rajan Parrikar 
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image