ye dil diivaanaa aashiq puraanaa ... ho ko_ii ha.ngaamaa
- Movie: Bulandi
- Singer(s): Sonu Nigam, Jaspindar Narula, Rakesh Pandit
- Music Director: Viju Shah
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Rekha, Shakti Kapoor, Raveena Tandon, Rajnikant, Harish, Sadashiv, Aruna
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ये दिल दीवाना आशिक़ पुराना यारों
ये आशिक़ाना मौसम सुहाना यारों
कौन हमेशा रहता है मचल के ये दिल कहता है
तड़प तड़प के यूं ही ना मर जाना
हो कोई हंगामा हंगामा हो जाए
ये दिल दीवाना ...
तेरे जैसा मेरे जैसा कोई दूजा है कहां
दिल तो सारे देते हैं हमने दी तुझको ये जां
समझो मतलब हमारा रुत का है ये इशारा
प्यार हज़ारों करते हैं हम तो जीते मरते हैं
देख देख के तुमको बस ओ जाना
हो कोई हंगामा ...
थोड़े से ये प्यार के दिन हैं थोड़ी सी हैं रातें
ऐसा ना हो दिल में ही रह जाएं दिल की बातें
आ ज़रा मिल के देखें फूलों सा खिल के देखें
दुनिया ने तो रोका है कदम कदम पे टोका है
प्रेम गली में धोखा है न जाना
हो कोई हंगामा ...
