Browse songs by

ye chaa.Nd ko_ii diivaanaa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ये चाँद कोई दीवाना है कोई आशिक़ बड़ा पुराना है
पीछे किसके ये भागे सारी रात ये जागे
ये शमा है या परवाना है दीवाना है
ये चाँद कोई ...

मेरे नैन कंवारे कजरारे
मेरी बिंदिया मारे लश्कारे
मेरे सपनों में आए मुझे गीत सुनाए
पंछी परदेसी बंजारे हां बंजारे
मन मस्त मगन हो जाए ना
रंग रूप रतन खो जाए ना
मन मेरा अकेला ये पूनम का मेला
मेले में मिलन हो जाए ना
मेरे दिल में छुपा है चोर कोई
मेरा दर्द न जाने और कोई
इसे दिल से निकालूं दिल कैसे स.म्भालूं
मेरे दिल पे नहीं है ज़ोर कोई हाय ज़ोर कोई
जिस दिन से तुझको देखा है
उस दिन से ये मैने जाना है
तू मेरे लिए है मैं तेरे लिए हूँ
ये सच बाकी अफ़साना है
ये चाँद कोई ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image