ye chaahat ye betaabii ... teraa jaaduu chal gayaa
- Movie: Teraa Jaadu Chal Gayaa
- Singer(s): Sonu Nigam, Chitra
- Music Director: Ismail Darbar
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Kirti Reddy, Abhishek Bachchan
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ये चाहत ये बेताबी नाक़ाम नहीं है
अब मेरे बिना उसको भी आराम नहीं है
सीने से ये दिल गया दिल गया सीने से ये दिल गया
तेरा जादू चल गया तेरा जादू चल गया
तू मुझको मिल गया
सीने से ये दिल ...
तू मुझको मिल गया आ हा आ हा त र रे
हमको अपने हाथों की लकीरों में बसा लो
तुम भी नसीब अपना अब हमको बना लो
हम तुम जुदा हो जाएं आसान नहीं है
सीने से ये दिल ...
अब तुम मेरी बाहों में निगाहों में रहोगे
तुम जान बनकर मेरी साँसों में रहोगे
इक तेरे सिवा होंठों पे कोई नाम नहीं है
सीने से ये दिल ...
