Browse songs by

ye bahakii bahakii chaal ... mujhe pyaar ho gayaa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ये बहकी बहकी चाल ये बिखरे बिखरे बाल
तेरा भी ये हाल मेरा भी ये हाल
ऐसे कैसे ये दिल बेकरार हो गया है
ऐसा लगता है मुझे प्यार हो गया है

नींद नहीं आती मुझे रातों में
बस दो चार मुलाक़ातों में
तेरे बिना जीना दुश्वार हो गया
ऐसा लगता है मुझे ...

बस में मेरा दिल आज नहीं
अब कोई इसका इलाज नहीं
तीर दिल के आर पार हो गया
ऐसा लगता है मुझे ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image