Browse songs by

yahaa.N raat kisii kii rote kaTe yaa chain se sote

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


यहाँ रात किसी की रोते कटे या चैन से सोते-सोते कटे
तक़दीर में कैसी रात मेरी न सोते कटे न रोते कटे
यहाँ रात किसी की ...

उल्फ़त में है मिटना रीत मेरी पिंजरे में तड़पती प्रीत मेरी
पनघट पे पहुँचकर प्यासा हूँ क्या हार मेरी क्या जीत मेरी
तक़दीर में कैसी ...

दिल भरा-भरा प्यासे हैं नयन है पास मगर मुश्किल है मिलन
पंछी है अकेला सूना है चमन आँखों में नमीं है दिल में जलन
तक़दीर में कैसी ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image